सिंगापुर (ईएमएस)। मोबाइल गेम आप भले ही टाइम पास के लिए खेलते हों,लेकिन इस मोबाइल गेम से किसी के अकाउंट में डॉलर भी बरस सकते हैं। सिंगापुर के गैंग यी भी वहां शख्स हैं, जो 'फ्री फायर के दनादन डाउनलोड्स की वजह से अरबपति बन गए हैं। 39 साल के गैंग वी गेमिंगकंपनी सी लिमिटेड के को-फाउंडर हैं। कंपनी का फ्री फायर गेम इन दिनों गेमिंगलवर्स के बीच बेहद पॉप्युलर है औरलगातार तीसरी तिमाही में एप्पल और गगल एपस्टोरपरसबसे ज्यादाडाउनलोडहोने वाले 5 गेम्स में शामिल है। गैंग यी के पार्टनरफॉरस्टली की संपत्ति पहले ही 10 डिजिट में पहुंच चुकी है। मोबाइलगेमकीवजहसेअरबपतिबने गैंग
मोबाइलगेमकीवजहसेअरबपतिबने गैंग