मोबाइलगेमकीवजहसेअरबपतिबने गैंग

सिंगापुर (ईएमएस)। मोबाइल गेम आप भले ही टाइम पास के लिए खेलते हों,लेकिन इस मोबाइल गेम से किसी के अकाउंट में डॉलर भी बरस सकते हैं। सिंगापुर के गैंग यी भी वहां शख्स हैं, जो 'फ्री फायर के दनादन डाउनलोड्स की वजह से अरबपति बन गए हैं। 39 साल के गैंग वी गेमिंगकंपनी सी लिमिटेड के को-फाउंडर हैं। कंपनी का फ्री फायर गेम इन दिनों गेमिंगलवर्स के बीच बेहद पॉप्युलर है औरलगातार तीसरी तिमाही में एप्पल और गगल एपस्टोरपरसबसे ज्यादाडाउनलोडहोने वाले 5 गेम्स में शामिल है। गैंग यी के पार्टनरफॉरस्टली की संपत्ति पहले ही 10 डिजिट में पहुंच चुकी है। मोबाइलगेमकीवजहसेअरबपतिबने गैंग


Popular posts
डीसीपी द्वारका जिला एन्टो अल्फोंस ने बताया कि सेक्टर चार की सड़क पर एक पांच सौ रुपये का नोट पड़ा था। इस नोट को देखने के बाद इलाके के लोग उसमें कोरोना वायरस होने की बात करने लगे।
बुध विहार में भी उड़ाई अफवाह दिल्ली के बुध विहार इलाके में शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक शख्स इलाके के एक एटीएम से रुपये निकाल कर जा रहा था, तभी अनजाने में उसके रुपये नीचे गिर गए। उसे रुपयों के गिरने का पता ही नहीं चला और वह उन रुपयों को उठाए बिना ऐसे ही चला गया।
ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बीते तीन-चार दिनों से बढ़ गई है। वहीं नोट में कोरोना होने की अफवाहों पर विराम देने के लिए पुलिस भी हर भरसक प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ऐसी अफवाहों से लोगों को बचने की अपील की गई है। लोगों से अफवाह फैलने पर तत्काल मामले की सूचना पुलिस को देने को कहा गया है।
इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसने उस नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। डीसीपी का कहना है कि शायद किसी के जेब से यह नोट गिर गया था, लेकिन उसे कोरोना वायरस से जोड़कर अफवाह उड़ा दी गई। फिलहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही नोट के संबंध में कुछ बताया जा सकता है।
गोली मारो सालों को: हिंसा और घृणा का निर्माण